माफिया मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इस वीडियो में गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी के तीखी बहस होते नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स पोस्ट करके तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी कई मौकों पर आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी चर्चा में बनी रही हैं.
#MukhtarAnsariNews
डीएम गाजीपुर के साथ तीखी बहस का #VideoViral डीएम गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ FIR करेंगे।#Ghazipur #MukhtarAnsariDead https://t.co/eDeOysSLnJ pic.twitter.com/sYCaxUwaGU— PoliceMediaNews (@policemedianews) March 30, 2024
बिहार के पटना की रहने वाली हैं
यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट अनुसार आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी का जन्म 14 दिसंबर, 1985 को हुआ था. वह बिहार के पटना की रहने वाली हैं. आर्यका अखौरी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. आर्यका अखौरी बतौर गाजीपुर डीएम साल 2022 में जिम्मेदारी दी गई थी. बीते साल सितंबर में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसके बाद आर्यका अखौरी को बतौर गाजीपुरी डीएम जिम्मेदारी दी गई थी.
यह कोई पहली बार नहीं
आईएएस अधिकारी आर्यका अखौरी का हालांकि गाजीपुर बतौर डीएम दूसरा जिला है. इससे पहले वह भदोही की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जो डीएम आर्यका अखौरी अपने एक्शन को लेकर चर्चा में आई हैं. तब वह भदोही में गैंगस्टर और हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर चर्चा में थीं.