बस्ती, उत्तर प्रदेश। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान जिले के कप्तानगंज चौराहे पर सोमवार को बड़ा बवाल हो गया। हजारों की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों का कारवां जैसे ही हाईवे से गुजरा, माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। घटना की जड़ में एक युवक की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी बताई जा रही है, जिससे कांवड़िए भड़क उठे और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ने लगी।
ये है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ कांवड़िए राम मंदिर को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक ने विवादित टिप्पणी कर दी। यह सुनते ही श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे और युवक की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कप्तानगंज थाने के प्रभारी ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
लेकिन कुछ ही देर में युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गई। दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई और फिर पत्थरबाजी व तोड़फोड़ तक नौबत पहुंच गई।
एसपी पहुंचे मौके पर
स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। बावजूद इसके, अधिकारी कांवड़ियों को समझाते और शांत करते नजर आए।
करीब तीन घंटे की मशक्कत और स्थानीय प्रशासन की सूझबूझ से हालात काबू में आए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उपद्रव फैलाने वालों की पहचान कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।