झारखंड की पहली महिला DGP तदाशा मिश्रा ने संभाला पदभार

Share This

 

 

रांची। झारखंड पुलिस के इतिहास में शुक्रवार का दिन यादगार बन गया, जब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने राज्य की पहली महिला डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। शुक्रवार सुबह उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला, जहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

कल ही जारी हुई थी अधिसूचना

इससे एक दिन पहले, यानी गुरुवार रात गृह विभाग ने उनकी नियुक्ति से जुड़ी अधिसूचना जारी की थी, साथ ही पूर्व डीजीपी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया था।

पदभार संभालने के कुछ घंटे बाद ही नई डीजीपी तदाशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीएम आवास पर मुलाकात की। 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी मिश्रा को सरकार ने राज्य का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है। वह झारखंड पुलिस की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

मजबूत नेतृत्व और संयमित व्यक्तित्व की पहचान

तदाशा मिश्रा अपने शांत लेकिन दृढ़ नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अब तक कई अहम पदों पर काम किया है—बोकारो और गिरिडीह की एसपी, डीआईजी कार्मिक, आईजी मानवाधिकार और आईजी स्पेशल ब्रांच जैसी जिम्मेदारियां संभाली हैं। अविभाजित बिहार में वह रांची की सिटी एसपी भी रह चुकी हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन चलाकर मिश्रा ने अपने नेतृत्व में कई सफलताएं हासिल कीं और संगठन को सशक्त संदेश दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा पुलिस इकाइयों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *