भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात अर्धसैनिक बल सशस्त्र सीमा बल (SSB) को जल्द ही नया महानिदेशक मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को SSB का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। ओडिशा कैडर के 1993 बैच के अधिकारी सिंघल वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल (BSF) में विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।
1 सितंबर से से होगी नियुक्ति
नए आदेश के मुताबिक, संजय सिंघल की नियुक्ति 1 सितंबर 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। वे मौजूदा महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। संजय सिंघल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2028 तक निर्धारित किया गया है।
संजय सिंघल को सुरक्षा बलों में नेतृत्व और रणनीतिक संचालन का लंबा अनुभव रहा है। BSF और अन्य बलों में उनकी तैनातियों ने उन्हें सीमा प्रबंधन और आतंकवाद-रोधी अभियानों में दक्षता प्रदान की है। अब SSB की कमान संभालने के बाद उनसे नेपाल और भूटान सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा की जा रही है।
क्या है SSB
SSB एकमात्र ऐसा अर्धसैनिक बल है जो शांतिपूर्ण सीमाओं की निगरानी करता है, लेकिन तस्करी, घुसपैठ और अन्य चुनौतियों से भी सतर्क रहता है। ऐसे में संजय सिंघल की नियुक्ति से बल को एक अनुभवी नेतृत्व मिलेगा। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के संचालन को और अधिक कुशल व प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।