NIA में बड़ा बदलाव: IPS राकेश अग्रवाल ने संभाली DG की जिम्मेदारी

Share This

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हुआ है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को बुधवार को NIA का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह स्पेशल डायरेक्टर जनरल के तौर पर NIA की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राकेश अग्रवाल हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और तीन दशकों से अधिक प्रशासनिक अनुभव रखते हैं।

कब तक रहेगा कार्यकाल

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उन्हें NIA का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति का कार्यकाल 31 अगस्त, 2028 तक या उनके रिटायरमेंट की तारीख तक, जो भी पहले हो, लागू रहेगा। उनके पास तकनीकी दक्षता, रणनीतिक सोच और अनुशासन की मजबूत पहचान है। सुरक्षा मामलों में उनकी समझ और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए उन्हें इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश अग्रवाल मौजूदा DG सदानंद डेट की जगह लेंगे। सदानंद डेट को समय से पहले महाराष्ट्र भेजा गया है। राकेश अग्रवाल को 29 सितंबर, 2025 को NIA का स्पेशल DG नियुक्त किया गया था, जिसमें उनके ADG पद को अस्थायी रूप से अपग्रेड किया गया था।

होगा बड़ा बदलाव

इस बदलाव के साथ, NIA के नेतृत्व में नई ऊर्जा और अनुभव का समावेश होगा। अधिकारियों का मानना है कि IPS अग्रवाल की नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दृष्टिकोण NIA की जांच और सुरक्षा कार्यों को और प्रभावी बनाएंगे। वहीं, सदानंद डेट महाराष्ट्र के DGP पद पर आकलन की संभावना रखते हैं, क्योंकि 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला का दो साल का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2025 को पूरा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *