गणतंत्र दिवस का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस दिन जगह-जगह झंडा फहराया जाता है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर पुलिसकर्मियों को मिलने वाले अलग-अलग पदकों के लिए नामों का एलान हो गया है। इस दिन उन पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाता है, जो अपने क्षेत्र में कुछ ना कुछ अच्छा करते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से यूपी के दो आईपीएस अफसरों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। गैलेंट्री अवॉर्ड भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला वीरता और बलिदान का पुरस्कार है।
इन दो अफसरों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, इस गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश के दो आईपीएस को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इन अफसरों में सबसे पहला नाम तो स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार और दूसरा नाम आईपीएस मंजिल सैनी का है। इस अफसरों का नाम MHA ने जारी किया है। जैसे ही ये लिस्ट जारी हुई है, तो विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई।
कौन हैं प्रशांत कुमार
स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को चौथी बार गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रशांत कुमार 1990 बैच के अधिकारी हैं। उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने एमएससी, एमफिल और एमबीए भी किया था। वर्तमान समय में एडीजी प्रशांत कुमार प्रदेश कानून व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएस प्रशांत कुमार को कई बार राष्ट्रपति पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश के कई जिलों और जोन की कमान संभाल चुके प्रशांत कुमार ने अपराध पर नकेल कसने में काफी सफलता हासिल की है।
कौन हैं आईपीएस मंजिल सैनी
उत्तर प्रदेश की आईपीएस मंजिल सैनी को लेडी सिंघम के तौर पर जाना जाता है। मंजिल सैनी साल 2005 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वो लखनऊ और रामपुर की एसएसपी रही है, जहां उन्होंने शानदार काम किया। लखनऊ के एसएसपी का पद संभालने वाली वो पहली महिला अफसर रही है। इसके अलावा उन्होंने इटावा में भी काम किया है। अमित कुमार किडनी रैकेट मामले की जांच में उनकी अहम भूमिका रही है। उनका काम ऐसा रहा है, कि तबादले के बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं।