चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी वेंकटरमन को नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और हेड ऑफ पुलिस फोर्स नियुक्त किया है। वे मौजूदा डीजीपी शंकर जीवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद पदभार संभालेंगे।
मिलेगी नई दिशा
जी वेंकटरमन फिलहाल डीजीपी (एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात थे। उनके नेतृत्व में पुलिस बल से कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आधुनिकीकरण को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

एक और जरूरी बदलाव
इसके अलावा आदेश में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आईपीएस अधिकारी विनीत देव वानखेड़े, जो अभी डीजीपी (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें डीजीपी/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, तमिलनाडु पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का दायित्व सौंपा गया है।
वे इस पद पर शैलेश कुमार यादव की जगह लेंगे, जो आज 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह विभाग की ओर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।