उत्तर प्रदेश में ANTF को और सशक्त बनाने के निर्देश, CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी

Share This

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि फोर्स को ज्यादा सशक्त बनाने के लिए सभी 6 थानों और 8 यूनिटों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, आरक्षी और कम्प्यूटर ऑपरेटर जैसी आवश्यक कर्मियों की स्थायी तैनाती की जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण की व्यवस्था को बेहतर बनाकर टीम को आधुनिक उपकरण, डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी संसाधनों से लैस किया जाएगा, जिससे कार्रवाई तेज, सटीक और प्रभावी हो।

इस बारे में दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने थानों के स्थायी भवन निर्माण और न्यायालय आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि इससे मामलों की सुनवाई जल्दी होगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना आसान होगा। बैठक में यह जानकारी भी साझा की गई कि पिछले तीन वर्षों में ANTF ने 310 मामले दर्ज किए, 35,313 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किए और 883 तस्करों को गिरफ्तार किया।

जब्त मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 343 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके अलावा, 2,61,391 किलो मादक पदार्थों का विधिसम्मत निपटान किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 775 करोड़ रुपए बताई गई।

सीएम ने ये भी कहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस का काम नहीं है, बल्कि समाज की जिम्मेदारी भी है। परिवार, स्कूल, कॉलेज, नागरिक संगठन और प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित करें कि युवाओं तक नशे की पहुंच न हो। उन्होंने साफ किया कि राज्य में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को कड़ी चेतावनी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *