अलीगढ़ के इंस्पेक्टर अनुज 83 दिन से लापता: अज्ञात शवों की भी हो रही जांच

Share This

अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र में तैनात यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अनुज कुमार 17 सितंबर से लापता हैं। करीब 83 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता होने के समय इंस्पेक्टर अनुज गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के अवंतिका कॉलोनी में रहते थे और अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात थे। उनके गायब होने की जानकारी मिलने के बाद अलीगढ़ से लेकर गाजियाबाद तक पुलिस ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

50 हजार का ईनाम घोषित

इंस्पेक्टर की मां सुशीला ने आरोप लगाया है कि महुआखेड़ा थाने की पुलिस ने अनुज को घर से अपने साथ ले लिया था और तब से वह घर वापस नहीं लौटे। उन्होंने यह भी बताया कि थाने और चौकी में बेटे की गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई। DIG और SSP लगातार यह कहते रहे कि अनुज को ढूंढा जा रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए हाईकोर्ट ने अलीगढ़ SSP को तलब किया, जिसके बाद शहर में पोस्टर लगाए गए और 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।

इस मामले की जांच अब हाथरस जिले के सिकंदराराऊ CO को सौंपी गई है। जांच के तहत गाजियाबाद में भी पूछताछ की गई और यूपी के सभी थानों को इंस्पेक्टर अनुज की जानकारी साझा कर दी गई। खोज में जीआरपी अलीगढ़ ने आसपास के जिलों से मिले अज्ञात शवों का भी मिलान करना शुरू किया। दाऊद खां क्षेत्र में मिले एक शव के सामान के आधार पर अनुज की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में उनकी मां को नोटिस भेजकर बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अनुपस्थिति के समय अनुज निलंबित थे, लापरवाही के चलते उनकी पोस्टिंग पर रोक लगी थी। हालांकि उन्होंने SSP के सामने अपनी सफाई प्रस्तुत नहीं की थी। 17 सितंबर से गायब होने के बाद, उनकी मां ने शासन और हाईकोर्ट स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में अब हाईकोर्ट में 10 दिसंबर को सुनवाई होनी है।

एसपी सिटी ने कहा ये

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि यह एक कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा है और डीसीआरबी के सहयोग से अनुज की पहचान के प्रयास जारी हैं। जांच में हर संभव पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है और अज्ञात शवों के सामान की तुलना लापता इंस्पेक्टर के विवरण से की जा रही है।

इंस्पेक्टर अनुज की खोज में पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित थानों को अलर्ट किया गया है और पुलिस लगातार जनता से भी सहयोग की अपील कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *