निलंबन के बाद से गायब चल रहे अलीगढ़ में तैनात एक इंस्पेक्टर का पता दो महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी नहीं लग सका है। लगातार विफल हो रही खोजबीन के बीच पुलिस विभाग ने अब उनकी जानकारी देने वालों को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
ड्यूटी से नदारद, फिर अचानक गायब
बताया गया कि इंस्पेक्टर मूल रूप से गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र की अवंतिका कॉलोनी के निवासी हैं और अलीगढ़ पुलिस लाइन में तैनात थे। वह धनीपुर मंडी के पास प्रभात नगर कॉलोनी में किराए के घर में रहते थे। ड्यूटी में अनियमितता और लगातार गैरहाजिर रहने की शिकायत की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार न तो उन्होंने एसएसपी के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा और न ही फोन पर कोई संतोषजनक जवाब दिया।
निलंबन के कुछ समय बाद उनकी मां ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा 17 सितंबर की सुबह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। मां ने उसकी तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों, प्रशासन और यहां तक कि मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई। हाईकोर्ट स्तर पर भी शिकायत पहुंचाई गई है। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार इंस्पेक्टर का मोबाइल बाद में धनीपुर क्षेत्र में अंतिम बार सक्रिय मिला था। इसके बाद फोन बंद हो गया और उनका कोई अता-पता नहीं चला।
तलाश में तेजी, जनता से सहयोग की अपील
सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अब हर सूचना की जांच कर रही है। साथ ही, जो भी व्यक्ति लापता इंस्पेक्टर के बारे में विश्वसनीय जानकारी देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार का सुराग मिलने पर तुरंत संबंधित थाना या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।