हाथरस के दादनपुर–ढकपुरा क्षेत्र में कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यावहारिक पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया, जिसका मकसद रात और कम दृश्यता के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है।
अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, लोडर, एंबुलेंस जैसे भारी और धीमी गति वाले वाहनों को चिन्हित किया गया। इन सभी वाहनों पर पुराने और खराब हो चुके रिफ्लेक्टिव टेप हटाकर नए, मानक अनुरूप टेप लगाए गए। पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टेप सही जगह और सही तरीके से लगाए जाएं।
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कोहरे के मौसम में सड़क पर सबसे बड़ा खतरा कम दृश्यता होती है। ऐसे में रिफ्लेक्टिव टेप वाहन की पहचान को आसान बनाते हैं। ये टेप हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही चमकने लगते हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालकों को समय रहते आगे मौजूद वाहन का अंदाजा हो जाता है और टक्कर की संभावना कम हो जाती है।
अभियान के दौरान वाहन चालकों को केवल टेप लगाने तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। पुलिस ने चालकों से अपील की कि कोहरे में तेज रफ्तार से बचें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अनावश्यक ओवरटेक न करें। विशेष रूप से ग्रामीण मार्गों पर चलने वाले वाहनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी वाहनों की जांच कर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाएंगे। प्रशासन का मानना है कि ऐसी छोटी लेकिन प्रभावी पहलें सड़क हादसों को कम करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं और लोगों की जान बचाने में सहायक साबित होंगी।