आखिर क्या हैकर्स के निशाने पर हैं UP के IPS और IAS…. ?

Share This

 

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के अफसर लोगों की सहूलियत और मदद के लिए लगातार कुछ ना कुछ कदम उठा रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें ही अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई आईएएस और आईपीएस अफसर का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट हैकर्स ने बनाया है। इन अकाउंट्स में उनकी तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया हैं। ऐसे में अफसरों ने लोगों से इन एकाउंट्स की रिक्वेस्ट ना एक्सेप्ट करने की अपील की है।

इन अफसरों का फेक अकाउंट बना

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले अयोध्या जिले के कमिश्नर गौरव दयाल की फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई थी। जैसे ही उन्हें इस बात की खबर लगी उन्होंने तत्काल ही लोगों से अनुरोध किया कि आईडी को ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें। इस बात को कुछ दिन बीते भी नहीं थे कि एक और अफसर के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके बाद कुछ ही दिन में झांसी कमिश्नर आदर्श सिंह की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को मैसेज भेजो जाने लगा। इस प्रोफाइल में भी कमिश्नर की तस्वीरें का इस्तेमाल किया गया था ऐसे में आईएएस आदर्श ने पोस्ट करके लोगों से अपील की कि ऐसा लगता है कोई फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए मेरी तस्वीरें का इस्तेमाल कर रहा है। कृपया सावधान रहें और इस व्यक्ति को जवाब ना दें।

एडीजी का भी बना फेक अकाउंट

इन मामलों को अभी ज्यादा समय नहीं बीता था कि अब एडीजी जोन आईपीएस डीके ठाकुर का भी फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया गया। फिलहाल उन्होंने लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने की अपील करते हुए साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। लगातार अफसर के फर्जी अकाउंट बनते देखा विभाग में भी हलचल होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *