अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अब गाजियाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर को गनर देने वाले मामले ने अब तूल पकड़ ली है। दरअसल, अब पूर्व हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को अवैध रूप से गनर देने के मामले में लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत को पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस कदम के लिए विभाग ने उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में निठौरा गांव निवासी चाहत राम नेता लोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। चाहत राम नेता ने अधिकारियों से सांठगांठ कर दो से तीन सालों से गनर ले रखा था। जब मामले की जांच की गई तो ये बात सामने आई कि, लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने अपने स्तर से उन्हें गनर मुहैया कराया था।
थाना प्रभारी निलंबित
जांच में ये भी खुलासा हुआ कि, इस गनर को देने के लिए किसी भी अफसर ने आदेश जारी नहीं किया था। ऐसे में तत्काल आदेश के बाद गनर को वापस बुला लिया गया है। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर को गनर देने वाले थाना प्रभारी अनिल राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।