यूपी पुलिस मुख्यालय में गांधी जयंती पर बापू को दी गई श्रद्धांजलि, DGP समेत कई अफसर रहे मौजूद

Share This

2 अक्टूबर को पूरी देशवासी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के रूप में मनाती है। ये दिन केवल एक जन्मदिन नहीं, बल्कि अहिंसा, सत्य, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा के पुजारी बापू के आदर्शों को याद करने का अवसर है। गांधी जी ने अपने जीवन में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी क्रम में यूपी पुलिस विभाग ने भी आज के दिन बापू को याद किया है।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी इस पावन अवसर पर बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। इस मौके पर गांधी जी के प्रिय भजन और रामधुन का संगीतमय गायन हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के हृदय को छू लिया।

Image

गांधी जी ने दी ये सीख

गांधी जी ने हमें ये सिखाया कि अहिंसा केवल हिंसा न करने का नाम नहीं, बल्कि दूसरों के प्रति प्रेम, सहिष्णुता और करुणा का जीवन दर्शन है। उनका संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना सन् 1947 में था। वे हमें यह भी सिखाते हैं कि बिना संघर्ष के कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं होता। उनका जीवन सादगी, त्याग और सेवा का परिचायक था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *