बलिया में शराब माफिया से मिलीभगत का खुलासा, पूरी चौकी सस्पेंड

Share This

 

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस विभाग ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए रेती थाना क्षेत्र के गोकुलनगर पुलिस चौकी से जुड़े चार अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी शुभेंद्र सिंह, कांस्टेबल पवन वर्मा, अफसर अली और विकास कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय अवैध शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर नियम विरुद्ध गतिविधियों को बढ़ावा दिया।

एडीजी ने दिए जांच के आदेश

मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर एडीजी ज़ोन ने पूरा प्रकरण गंभीरता से लेते हुए मीडिया रिपोर्टों की निगरानी भी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई है जब हाल ही में बलिया जिले की दूसरी चौकी पर भी शराब कारोबारियों से मिलकर काम करने का मामला उजागर हुआ था, जिसके बाद वहां की पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

एसपी ने दिए निर्देश 

सूत्रों के अनुसार, गोकुलनगर चौकी क्षेत्र में शराब तस्करों से लेन–देन की बात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि 30 हजार रुपये की अवैध वसूली का संदिग्ध चैट रिकॉर्डिंग के रूप में सबूत मिला है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसओ उमेश सिंह और सीओ बैरिया ने विस्तृत जांच की और रिपोर्ट सौंपने के बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई अनुमोदित की।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि देवीपुर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जा रही है और एसएसपी दक्षिणी को आगे की विवेचना सौंप दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *