संभल में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: खिलौना पिस्टल से व्यापारियों को एनकाउंटर की धमकी देकर वसूलता था पैसे

Share This

संभल में पुलिस बनकर वसूली करने वाला नकली पुलिसकर्मी आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी युवक खाकी वर्दी पहनकर कमर में खिलौना पिस्टल लगाकर इलाके में पुलिसकर्मी बन घूम रहा था। उसका आतंक इतना था कि वह खुद को “संभल पुलिस का सिपाही” बताकर व्यापारियों से वसूली करने लगा था।

ऐसे पकड़ा गया

गुरुवार को चौधरी सराय चौकी क्षेत्र में कबाड़ व्यापारी गय्युर से 5 हजार रुपये मांगने की कोशिश करते हुए उसे लोगों ने पकड़ लिया। व्यापारी ने बताया कि युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा—”पैसे नहीं दोगे तो एनकाउंटर कर दूंगा।” अचानक उसके स्पोर्ट्स शूज और बोलचाल पर शक हुआ तो व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोचा। पूछताछ में उसकी पहचान पुशावली निवासी विष्णु बाबू के रूप में हुई। तलाशी के दौरान जो पिस्टल बरामद हुई, वह खिलौना निकली। जांच में यह भी सामने आया कि विष्णु न तो पुलिस का हिस्सा था, न ही किसी सुरक्षा एजेंसी से जुड़ा था। वह सिर्फ खाकी पहनकर लोगों को डराता और उनसे पैसे ऐंठता था।

इसलिए पहनी नकली वर्दी

विष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह कई बार पुलिस भर्ती में असफल रहा। उसी हताशा में उसने नकली पुलिस बनकर “रौब” जमाने की ठानी। उसने सोशल मीडिया और बाजार से पुलिस जैसी वर्दी, बैज और खिलौना पिस्टल खरीदी थी।

एएसपी आलोक भाटी ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से पुलिस की वर्दी, नकली बैज और पिस्टल जब्त की गई है। फिलहाल विष्णु बाबू को जेल भेज दिया गया है और यह जांच की जा रही है कि उसने पहले कितने लोगों को ठगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *