अलीगढ़ में पुलिस विभाग की साख को झटका देने वाली एक घटना सामने आई है। डायल-112 पीआरवी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद पूरे महकमे में हलचल मच गई है। मामला सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
ये है मामला
घटना गांधी पार्क थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां देर रात पीआरवी-112 का एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने सूखे नाले में पलट गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि वाहन में मौजूद पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में थे। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण वाहन संतुलन खो बैठा। हालांकि इस हादसे में किसी राहगीर को चोट नहीं आई, लेकिन सरकारी वाहन को भारी नुकसान हुआ।
वाहन पलटने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। गाड़ी को बाहर निकालने के लिए बुलाए गए क्रेन चालक से पुलिसकर्मियों का विवाद हो गया। आरोप है कि मामूली मेहनताना मांगने पर नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उसके साथ गाली-गलौज और हाथापाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने यह पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने तत्काल मामले की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पीआरवी पर तैनात सिपाही मनोज और कृष्ण बिहारी को निलंबित कर दिया गया। दोनों पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और एक आम नागरिक के साथ दुर्व्यवहार के आरोप हैं।
दो दारोगा सस्पेंड
इसके अलावा पीआरवी की निगरानी में चूक को लेकर दो उपनिरीक्षक मुकेश कुमार और उदयवीर सिंह को भी निलंबित किया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। वर्दी में रहते हुए कानून तोड़ने वालों के लिए विभाग में कोई जगह नहीं है।