जेल में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की तबियत बिगड़ी, देवरिया अस्पताल से गोरखपुर रेफर

Share This

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। अमिताभ ठाकुर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में अमिताभ ठाकुर डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, आगे की जांच और उपचार उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार जारी रहेगा।

आज रिमांड पर आना है फैसला

माना जा रहा है कि स्वास्थ्य समस्या के समय उनके कानूनी मामलों को लेकर तनाव भी एक कारण हो सकता है। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके अलावा, उनके रिमांड से जुड़ी चर्चा भी हुई, जिसका फैसला अब 7 जनवरी को आने वाला है।

इस मामले में हुई कार्रवाई

अमिताभ ठाकुर पर आरोप है कि साल 1999 में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देवरिया जिले में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि आवंटित कराई। आरोप है कि इस प्रक्रिया में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे प्लॉट खरीदा गया। इस पूरे मामले में कई साल बाद एक समाजसेवी की तहरीर पर देवरिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें 9–10 दिसंबर की रात शाहजहांपुर से अरेस्ट किया गया और देवरिया कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *