यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी अनुपमा कुमारी के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में कई दूसरे पार्टी के नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार दलित समाज से हैं. डीजीपी रहने के साथ ही वह कई अहम पदों पर भी तैनात रह चुके हैं.
पिता भी दे चुके हैं यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं
पूर्व डीजीपी विजय कुमार यूपी के जालौन जिले के सतोह गांव के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव में हुई. इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करने लगे. कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद आईपीएस विजय कुमार को यूपी के कार्यवाहक डीजीपी का जिम्मा सौंपा गया था. वह सूबे के कई जिलों की कमान भी संभाल चुके हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है. आईपीएस बनने के बाद उनकी एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग 1989 में शाहजहांपुर में हुई. इसके बाद वह गोरखपुर समेत कई जिलें के कप्तान रहे. ट्रेनिंग का कार्यकाल खत्म होने के बाद बतौर कप्तान विजय कुमार की पहली तैनाती पीलीभीत में हुई थी. उनके पिता राम प्रसाद भी यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बचपन में परिवार के वातावरण से मिली प्रेरणा ने दारोगा के बेटे को प्रदेश के पुलिस विभाग के नया मुखिया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर पहुंचा दिया.
इन पदों पर यहां रही पोस्टिंग
एएसपी : गोरखपुर, नैनीताल और रुद्रपुर।
पुलिस अधीक्षक नगर/देहात : बरेली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक: पीलीभीत, बाँदा, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, प्रयागराज एवं लखनऊ।
पुलिस उप-महानिरीक्षक परिक्षेत्र : प्रयागराज, मेरठ और आजमगढ़।
पुलिस महानिरीक्षक जोन: आगरा, कानपुर एवं गोरखपुर।
अपर पुलिस महानिदेशक: सुरक्षा, यातायात, भर्ती बोर्ड, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, सीबीसीआईडी एवं सतर्कता।