YOGI सरकार में DGP रहे सुलखान सिंह ने MUKHTAR ANSARI की मौत पर CBI जांच की मांग की

Share This

 

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरूवार की रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मुख्तार के अंसारी की मौत पर परिजन और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं तो वहीं अब यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. जालौन में पूर्व डीजीपी ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल खड़े किये हैं.

आरोपों का भी समर्थन किया

जालौन दौरे पर पहुंचे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक ( दिल का दौरा) पर उन्होंने सवाल उठाते हुए उन्होंने योगी सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पूर्व डीजीपी ने मुख्तार अंसारी के परिजनों के उन आरोपों का भी समर्थन किया है जिनमें वे मुख्तार अंसारी को स्लो पॉइजन देने की बात की थी. उन्होंने मुख्तार के परिजनों के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि यूपी की जेलों में कुछ भी हो सकता है.

 

लोगों को गोली मार दी जा रही है

पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने यूपी में हो रहे एनकाउंटरों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. जेल के अंदर जहर दिये जाने के मीडिया के सवाल पर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहीं भी कुछ पॉसिबल है. उन्होंने कहा कि कचहरी के अंदर लोगों को गोली मार दी जा रही है. जेलों के अंदर हत्याएं हो रही है. तो जहर तो बहुत छोटी चीज है. दरअसल, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जालौन के कोंच नगर में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी की हार्ट से मौत पर सवाल उठाते हुए सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. गौरतलब है कि कई मामलों में बांदा की जेल में बंद यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह हो गई थी. मुख्तार की मौत पर परिवार वालों के साथ ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *