एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, Firozabad के SP आशीष तिवारी को मिला ट्रांसफर

Share This

नए साल की शुरुआत से ही लगातार उत्तर प्रदेश ने पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हो रहा है। जहां हाल ही में 18 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया, वहीं बीती शाम 24 घंटे के अंदर ही फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी के ट्रांसफर के ऑर्डर जारी हो गए है। खबरें ये भी आ रहीं है कि आगामी समय में काफी तबादले हो सकते हैं।

इनको बनाया गया नया एसपी

जानकारी के मुताबिक, बीती शाम जारी हुई तबादला लिस्ट में फिरोजाबाद एसपी के पद से आशीष तिवारी को हटा दिया गया है। 2012 बैच के आईपीएस आशीष तिवारी को एसपी सीबीसीआईडी सहकारिता प्रकोष्ठ बनाया गया है। अब आशीष तिवारी के स्थान पर कासगंज में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाद 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ दीक्षित को कासगंज जनपद से हटाकर फिरोजाबाद का कप्तान बनाया गया है। सौरभ दीक्षित कासगंज से पहले प्रयागराज में डीसीपी के पद पर तैनात थे।

कौन हैं आशीष तिवारी ?

आपको बता दें कि 2012 बैच के आईपीएस आशीष तिवारी आए दिन अपने काम और कार्यशैली की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। देश की सेवा करने के लिए वह लंदन और जापान के बैंक में एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज छोड़ वापस इंडि‍या आए हैं। वो वहां बैंक में एक्सपर्ट एनालिस्ट पैनल में शामिल थे लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा।

ऐसे में भारत आकर उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की ओर दो बार आईपीएस का एग्जाम क्वालि‍फाई किया। आईपीएस आशीष फरियादियों की सुनवाई करने के साथ साथ अपने विभाग के पुलिसकर्मियों का भी पूरा ध्यान रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *