प्रयागराज शुक्रवार देर रात शहर के व्यस्त चंद्रलोक चौराहे पर अचानक हालात उस वक्त बिगड़ गए, जब दो कारों की हल्की टक्कर ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मामूली सड़क हादसा देखते ही देखते ऐसा विवाद बना कि पुलिस को बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन स्थिति संभलने के बजाय और उलझती चली गई।
ये है मामला
घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। कार टकराने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। मौके पर डायल 112 के जरिए पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि एक पक्ष ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया और अभद्रता शुरू कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की होती दिखाई दे रही है। एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़े जाने और दूसरे के उसे छुड़ाने के दृश्य भी सामने आए हैं। वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस को धमकाते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि “अभी मंत्री जी तुम्हारी खबर लेंगे”, वहीं दूसरी ओर किसी के खून निकलने और चेन छिनने की बात कही जा रही है, जिसे पुलिसकर्मी नकारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालात की गंभीरता को देखते हुए बहादुरगंज चौकी प्रभारी समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कोतवाली, मुट्ठीगंज, खुल्दाबाद, करेली, अतरसुइया सहित कुल छह थानों की पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति को काबू में लिया।
डीसीपी ने कहा ये
नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य के अनुसार, पुलिसकर्मी सिर्फ विवाद को शांत कराने पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों से अभद्रता की पुष्टि हुई है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल वायरल वीडियो और मौके से जुटाए गए तथ्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच जारी है।