यूपी पुलिस का एक्शन: फर्रुखाबाद में बच्ची से रेप और मर्डर करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनामी

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून के दुश्मनों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही थीं।

ये है मामला

कायमगंज थाना क्षेत्र के एक किसान की 8 वर्षीय बेटी अपनी बुआ के घर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में घूमने आई थी। 11 जुलाई की सुबह बच्ची अचानक लापता हो गई। परिजनों की ओर से काफी तलाश के बाद भी बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।

अगले दिन सुबह करीब 11:30 बजे भोगांव थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव के पास नहर किनारे खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जबकि हत्या की वजह जानने के लिए विसरा और स्लाइड सुरक्षित किए गए।

सीसीटीवी बना बड़ा सुराग

नींवकरोरी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि एक अधेड़ व्यक्ति बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था। यह व्यक्ति मंदिर के पास कबाड़ और खाली बोतलें इकट्ठा करता था। पुलिस ने पहचान के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार दबिश के बाद आरोपी को आज पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ है। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Farrukhabad Case of misdeed and murder of innocent 50 thousand bounty killed in police encounter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *