कानपुर पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी आरोपी धनराज को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। धनराज, जो शामली का निवासी है, चेन स्नेचिंग की घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़, कौशांबी और गोरखपुर समेत कई जनपदों में दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धनराज की तलाश के लिए लगातार जांच और पैट्रोलिंग तेज कर रखी थी। शनिवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया। पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में धनराज घायल हो गया। घटना स्थल पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनराज एक दर्जन से ज्यादा लूट की घटनाओं में शामिल रहा है और फरार साथी की तलाश में पुलिस ने दो टीमों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अन्य मामलों के सुराग मिलने की उम्मीद है।
हो रही सराहना
कानपुर पुलिस की इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों की तत्परता और रणनीति की सराहना की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के इनामी अपराधियों के खिलाफ तेज और सुनियोजित अभियान से न केवल कानून व्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी बढ़ता है।