गोरखपुर में शनिवार देर रात एक बार फिर अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस का सख्त और त्वरित एक्शन सामने आया। नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त में शामिल एक शातिर आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। यह एनकाउंटर तिकोनिया जंगल के पास हुआ, जहां महराजगंज निवासी मोहर्रम खां उर्फ राहुल को पैर में गोली लगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने एक नाबालिग लड़की को तीन दिन तक निचलौल क्षेत्र के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा था। इसी खुलासे के बाद पुलिस उसे घटनास्थल की पहचान के लिए साथ ले जा रही थी।
लेकिन जैसे ही टीम जंगल धूषण के पास पहुंची, आरोपी ने अचानक एसआई शिखा जायसवाल की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस वाहन से छलांग लगा दी। भागते हुए उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने संयम के साथ जवाबी कार्रवाई की और इलाके को घेर लिया।
कुछ देर की खोजबीन के बाद मोहर्रम खां जंगल के भीतर गोली लगने के कारण घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ मिला। उसके घुटने के नीचे गोली लगी थी। पुलिस ने तत्काल उसे उठाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
एसपी नॉर्थ ने दी जानकारी
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मानव तस्करी और नाबालिगों की सौदेबाजी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल है। पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश है।