उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त निर्देशों और “ऑपरेशन लंगड़ा” की कार्रवाई के तहत प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के आगरा, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ और बांदा में पुलिस व स्वाट टीम ने बदमाशों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुठभेड़ को अंजाम दिया। इन कार्रवाइयों में 5 बदमाशों को गोली लगी, जबकि कई अपराधी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं।
आगरा: जिला बदर बदमाश मुठभेड़ में घायल
शाहगंज थाना क्षेत्र की किरण कॉलोनी के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने वाहन चोर अजमत अली को घेर लिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। हैरानी की बात यह रही कि अजमत को 6 फरवरी को जिला बदर किया गया था, बावजूद इसके वह आगरा में लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बुलंदशहर: स्वाट टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
चोला थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गेट के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में अलीजान नाम का अपराधी घायल हो गया, जबकि उसका साथी रहीस भी दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से कॉपर वायर का बंडल, अवैध हथियार, कारतूस, बाइक और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
प्रतापगढ़: लूट और हत्या के आरोपी तफसीर को लगी गोली
नगर कोतवाली क्षेत्र में कुख्यात बदमाश तफसीर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तफसीर के खिलाफ 8 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, और वह हाल ही में एक पिकअप चोरी मामले में फरार चल रहा था। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं।
बांदा: 24 घंटे में चार बदमाश दबोचे, एक घायल
बांदा में पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। बीते 24 घंटे में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बदमाश प्रभाकर मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसके अलावा विशाल जोशी और अभिषेक सिंह को अवैध असलहों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों से 66 हजार रुपये की लूटी हुई रकम भी बरामद की है।