मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

Share This

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने देर रात एक साहसिक कार्रवाई करते हुए फर्टिलाइजर फैक्ट्री और शराब के ठेके में चोरी करने के इरादे से आए दो बदमाशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से लगभग 62 हजार रुपये की नकदी, एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद किए।

सीओ ने दी जानकारी

सीओ मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि भोपा रोड स्थित टीएस मान पुलिया के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुजफ्फरनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बाइक सवार रजवाहा पटरी मार्ग की ओर भाग खड़े हुए। पीछा करते हुए खुद को घिरा हुआ समझकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान रवि पुत्र सुभाष के रूप में हुई। उसका साथी धर्मेंद्र उर्फ मोनू पुत्र शैलेन्द्र कांबिंग के दौरान पकड़ में आया। पुलिस ने बताया कि ये दोनों कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं और बरामद सामान से अन्य घटनाओं के सबूत मिलने की उम्मीद है।

सभी जगह बढ़ी सतर्कता

इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा बढ़ी है और अपराधियों में खौफ फैल गया है। पुलिस ने कहा कि जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से यह भी स्पष्ट हुआ कि इलाके में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *