प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यूपी पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत बुलंदशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुई मुठभेड़
यह घटना अनूपशहर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, अनूपशहर पुलिस टीम अलीगढ़ चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बुलंदशहर की ओर से बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर तीनों बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और कर्णवास रोड के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में हनी वर्मा और अनुज वर्मा के पैर में गोली लगी। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीसरे आरोपी अरविंद निषाद को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि हनी वर्मा और अनुज वर्मा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अनुज वर्मा के खिलाफ 17 और हनी वर्मा के खिलाफ 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी टप्पेबाजी, लूट और डकैती जैसी कई वारदातों में शामिल रहे हैं।
एसपी ने दी जानकारी
मौके से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस लगातार वांछित और इनामी अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जिससे अपराधियों में दहशत और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।