भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर YOGI सरकार के एक्शन का AGRA में दिखा असर, दो दिन में 12 दरोगा सहित 56 सस्पेंड

Share This

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान आपने  सुने होंगे, जिसमे वह बोलते है कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश होगा. भ्रष्टाचार न करूंगा और न ही होने दूंगा. मुख्यमंत्री योगी की इस मुहीम को आगरा में सच साबित करने का काम कर रहे है पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़। जी हां, सुनने में जरूर अटपटा लगेगा, लेकिन यह सच हैं. आगरा में पिछले 48 घंटे के अंदर 56 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका हैं. अन्य पुलिसकर्मियों का नाम अभी भी लिस्ट में है. आगरा के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ का चाबुक लगातार अपने काम में लापरवाह और भ्रष्टाचार पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रहा है. जिस किसी भी लापरवाह और भ्रष्टाचार में संलिप्त की शिकायत CP के पास पहुंच रही है, उसको सस्पेंड किया जा रहा है.

अलग अलग विभाग में कार्यरत

आगरा में पिछले 48 घंटे के अंदर पुलिस आयुक्त के आदेश पर 56 पॉलिकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया, जिसमें 12 दरोगा भी शामिल है. बीते बुधवार को पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ के आदेश पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने सिटी के थाने और अलग अलग विभाग में कार्यरत 31 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया तो वहीं गुरुवार को डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने 23 और डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. 56 पुलिस कर्मियो के सस्पेंड होने बाद यह लिस्ट यहीं पर खत्म नहीं हुई है. अभी अन्य पुलिस वालों का भी नाम इसमें शामिल है, जिन पर भी पुलिस आयुक्त का हंटर चलेगा. लगातार पुलिस आयुक्त के गोपनीय टीम के द्वारा पुलिसकर्मियों पर नजर रखी जा रही है. जिस पुलिसकर्मी पर लापरवाही और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का शक है, उसकी जांच की जा रही है. अगर वह संलिप्त होगा तो उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

काम में लापरवाही कर रहे थे

आगरा में गुरुवार की देर रात को दो लिस्ट पुलिस विभाग के द्वारा जारी की है, जिसमे डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने 23 तो डीसीपी पूर्वी अतुल शर्म ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. यह वह पुलिस कर्मी है जो अपने काम में लापरवाही कर रहे थे तो कुछ भ्रष्टाचार में संलिप्त थे. हालांकि इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जब पुलिस आयुक्त जे . रविंद्र गौड़ के पास इन पुलिस कर्मियों की शिकायत पहुंची तो पुलिस आयुक्त की गोपनीय टीम ने इनकी जांच की थी. जांच में जो जो पुलिसकर्मी लापरवाही और भ्रष्टाचार में संलिप्त निकला उनको पुलिस आयुक्त के आदेश पर डीसीपी ने सस्पेंड किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *