यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक केस में ED का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड समेत 18 आरोपियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट

Share This

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा–2023 के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की लखनऊ ज़ोनल टीम ने 14 जनवरी 2026 को इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 18 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट लखनऊ की PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश की गई है।

ये था मामला 

यह मामला उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 6 मार्च 2024 को मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में दर्ज FIR से शुरू हुआ था। जांच के दौरान फरवरी और जुलाई 2024 की कई अन्य FIR भी सामने आईं, जिन्हें एक ही साजिश से जुड़ा पाए जाने पर ईडी ने अपनी जांच में शामिल किया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल और RO/ARO परीक्षा–2023 के पेपर लीक की सुनियोजित साजिश रची। उम्मीदवारों को मोटी रकम लेकर परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराए गए। RO/ARO पेपर लीक से अर्जित धन का इस्तेमाल कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक कराने में किया गया।

नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

ईडी ने इस केस में 1.02 करोड़ रुपये की अपराध से अर्जित संपत्ति को अटैच किया है। एजेंसी पहले ही नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और जांच अभी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *