महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर और यूपी पुलिस में डीएसपी दीप्ति शर्मा का उत्तर प्रदेश में लगातार जोरदार स्वागत जारी है। आगरा में भव्य स्वागत के बाद शुक्रवार को दीप्ति शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्णा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
परिवार और डीएसपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के दौरान दीप्ति और उनके परिवार ने प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए की जा रही पहल की सराहना की। दीप्ति ने कहा कि पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में पदस्थापन उनके परिवार का सपना था, जो पूरा होने पर सभी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनसे जो भी जिम्मेदारी मांगी जाएगी, वह उसे पूरा करने के लिए हमेशा तैयार हैं। सीएम योगी ने दीप्ति को विश्व कप विजय पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
डीजीपी से भी की मुलाकात
लखनऊ में पुलिस मुख्यालय पहुंचकर दीप्ति ने डीजीपी राजीव कृष्णा से भी मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत की मेजबानी में हुए महिला विश्व कप में टीम शुरुआत में भले ही संघर्ष कर रही थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया।
दीप्ति ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम के आत्मविश्वास ने उन्हें जीत दिलाई। फाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत ने पहली बार महिला विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया।
अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए दीप्ति ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और मेहनत का फल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में मिला। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमेशा उनके करियर का खास हिस्सा रहेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि परिवार का साथ ही खिलाड़ी को सशक्त बनाता है।