सहारनपुर में पुलिस का कमाल: DIG के 10 दिन के अभियान में 208 चोरी के वाहन बरामद

Share This

सहारनपुर से एक ऐसी पुलिस कार्रवाई सामने आई है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर शुरू हुए 10 दिवसीय विशेष अभियान में पुलिस ने वो कर दिखाया, जो अक्सर असंभव माना जाता है। महज दस दिनों में सहारनपुर मंडल के तीन जिलों — सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर की पुलिस ने मिलकर चोरी हुए 208 वाहन बरामद कर लिए।

डीआईजी ने दिए थे निर्देश

इस अभियान की शुरुआत डीआईजी अभिषेक सिंह ने यह निर्देश देकर की थी कि मंडल के सभी थानों में पिछले दिनों चोरी हुए वाहनों को खोजने के लिए विशेष टीम गठित की जाए। नतीजा यह हुआ कि थानेवार टीमों ने गहन सर्च अभियान चलाया और रिकॉर्ड समय में वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद कर लिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मिशन में न केवल वाहन मिले, बल्कि कई वाहन चोर भी गिरफ्त में आए हैं। इससे आने वाले दिनों में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

अभियान की सफलता के बाद पुलिस लाइनों से लेकर थानों तक माहौल उत्साहपूर्ण है। कई वाहन अपने मालिकों को सौंप दिए गए हैं, जिनके चेहरे बरामदगी के बाद खुशी से खिल उठे।

डीआईजी ने दी जानकारी 

डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले समय में ऐसे अभियान फिर चलाए जाएंगे ताकि चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जब पुलिस संकल्प के साथ मैदान में उतरती है, तो नतीजे खुद बोलने लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *