UP Police के DGP ने दी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं

Share This

महापर्व दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP)  राजीव कृष्ण ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने दीपावली को असत्य, अहंकार और अवसाद से मुक्ति का उद्घोष बताया और कहा कि यह पर्व मर्यादा, मानवीयता और मनोबल का महोत्सव है।

डीजीपी ने कहा ये

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि “मर्यादा हमें संयम सिखाती है, मानवीयता संवेदना देती है और मनोबल अंधकार से जूझने की शक्ति प्रदान करता है। दीपावली का संदेश है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, एक दीपक की लौ उसे मिटाने के लिए पर्याप्त होती है।”

https://x.com/dgpup/status/1980266007252873458

उन्होंने अपील की कि प्रदेशवासी इस दीपावली पर सुरक्षा और संवेदना दोनों का ध्यान रखें। पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क सुरक्षा का दीप भी जलाएं।

हर मौके पर पुलिस तैनात

डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी सजगता और समर्पण के साथ जनता की सुरक्षा में तैनात है। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस आपका अपना परिवार है – हर मोर्चे पर तैनात, हर संकट में सजग। आप निडर होकर उत्सव मनाएं, हम आपके दीपोत्सव को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अपने संदेश के अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे दीपावली को एक सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और संस्कारित त्योहार के रूप में मनाएं और प्रदेश को एक आदर्श समाज की दिशा में अग्रसर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *