उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण मंगलवार को बिना पूर्व सूचना के गाजियाबाद पहुंचे। बनारस से हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सीधे वैशाली स्थित पीएसी की 41वीं वाहिनी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
सभी अफसर रहे मौजूद
करीब पौने दो बजे पीएसी परिसर में पहुंचने पर पुलिस आयुक्त रविंदर जे. गौड़, एडिशनल सीपी, डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने सभी अधिकारियों से उनके कार्यक्षेत्र और तैनाती से जुड़ी जानकारी ली और कानून-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
पहले से तय नहीं था कार्यक्रम
गाजियाबाद में डीजीपी का कोई प्रस्तावित कार्यक्रम पहले से तय नहीं था, लेकिन अचानक बने इस दौरे को देखते ही पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर पीएसी वाहिनी तक रास्ते में जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।