77वें गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण, सम्मान समारोह की तैयारी

Share This

 

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में गरिमामय और भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वज फहराने के साथ राष्ट्रगान हुआ और पूरा पुलिस मुख्यालय देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया।

सभी अफसर रहे मौजूद

समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने संविधान और लोकतंत्र के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस को उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की एकजुटता, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

झंडा फहराने के बाद अब उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। इन पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य, अनुकरणीय सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान समारोह पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *