बीती 31 जनवरी को यूपी पुलिस को अपना नया कार्यवाहक डीजीपी मिल गया। दरअसल, अब आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस का नया मुखिया बनाया गया है। प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है। इसी गणतंत्र दिवस पर उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कार्यवाहक के तौर पर प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति हुई है। 1990 बैच के आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। वो हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ ही काम करते हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए सीएम योगी को धन्यवाद कहा।
डीजीपी ने किया ये पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, कार्यवाहक के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस प्रशांत कुमार ने एक्स करके सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, एक गौरवशाली उत्तरदायित्व के लिये मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के विश्वास और आशीर्वाद के लिए अत्यंत आभारी हूँ। #UPPolice परिवार एवं प्रदेश के नागरिकों के साथ मिलकर विश्वास और सुरक्षा की नींव को मजबूत करते हुए माफियाओं और अपराधियों का सफाया जारी रहेगा।
आपको बता दें कि, इसके साथ ही IPS प्रशांत कुमार जिस तरह से अपराधियों और अपराध के खिलाफ काम करते हैं, उसी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगामी समय में लोकसभा चुनाव भी हैं, ऐसे में अब कार्यवाहक डीजीपी के नेतृत्व में ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को संपन्न कराया जाएगा। सीएम योगी ने प्रशांत कुमार को प्रमोशन देकर उन पर अपने भरोसे को मजबूत होना दिखाया है।
इन अफसरों को हराकर बने डीजीपी
प्रशांत कुमार ने मुकुल गोयल, आनंद कुमार, शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव व सुभाष चंद्रा को सुपरसीड किया।