लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए देश भर में नागरिक संशोधन कानून यानी की CAA को लागू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार यानी 11 मार्च को इस संबंध में शाम को नोटिफिकेशन जारी कर अपने इस फैसले की जानकारी दी है। इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। केंद्र के इस फैसले पर यूपी में समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया है। ऐसे में CAA को लेकर यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी जिलों के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को इस दौरान सोशल मीडिया पर सतर्क रहने का भी आदेश दिया है।
लगातार संवेदनशील जगहों पर अपनी नजर बनाए रखें
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने आदेश में कहा कि, “यूपी पुलिस और जिलों के जिम्मेदार अधिकारी सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ-साथ विशेष सतर्कता बरते। साथ ही पैदल मार्च कर लगातार संवेदनशील जगहों पर अपनी नजर बनाए रखें। जिन क्षेत्रों में माहौल बिगड़ने की आशंका हो ऐसे सभीसभी संवेदनशील इलाकों में और चिन्हित हॉट स्पॉट्स पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करें।
भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
DGP प्रशांत कुमार ने अधिकारीयों को सभी सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव करने के लिए कहा है। साथ ही इन कमरों में रिकॉर्ड हो रहे सभी फीड्स को सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों को सोशल मीडिया पर द्वेषपूर्ण, आपत्तिजनक, समाज विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसी भी घटना की जानकारी डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को देने का भी आदेश दिया।