पुलिस झंडा दिवस पर DGP ने CM YOGI को लगाया फ्लैग पिन

Share This

 

उत्तर प्रदेश के सभी ज‍िलों में आज थानों, पुल‍िस चौकियों व सभी पुल‍िस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी विजय कुमार ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ फ्लैग पिन लगाया और सीएम योगी को प्रतीक च‍िन्‍ह भी सौंपा। इस मौके पर डीजीपी के साथ स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लिखा की आज ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. श्री विजय कुमार जी ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया।

23 नवंबर को मनाया जाता है पुल‍िस झंडा द‍िवस

प्रत‍िवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुल‍िस झंडा द‍िवस मनाया जाता है। बता दें क‍ि यूपी पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है ।

आज ही के द‍िन पीएसी बल को भी मिला था ध्वज

23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *