मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। करीब दो घंटे तक लगातार बरसात होने से प्रमुख इलाकों में पानी भर गया। भूतेश्वर चौराहा रेलवे पुल और नए बस स्टैंड के नीचे जमा हुए पानी ने आवाजाही रोक दी। नगर निगम ने बैरिकेड लगाकर दोनों स्थानों से आवागमन पूरी तरह बंद कराया।
कार पानी में डूबी, ट्रैफिक पुलिस ने बचाई जान
सुबह करीब साढ़े सात बजे जब बारिश तेज हुई, तभी बैंक कॉलोनी निवासी गिरधारी लाल अग्रवाल अपने चालक दरयाब सिंह के साथ वैगन आर से स्टेट बैंक चौराहे की ओर जा रहे थे। नया बस स्टैंड पुल के नीचे पहुंचते ही कार पानी में फंसकर बंद हो गई। पानी तेजी से अंदर भरने लगा और दोनों लोग उसमें ही फंस गए।
सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल कुलदीप पहुंचे। वह करीब चार फीट गहरे पानी में उतरे और साहस दिखाते हुए दोनों सवारों को बाहर निकाला। इसके बाद रस्सी बांधकर क्रेन की मदद से कार को बाहर खींचा गया।
कैदियों को ले जा रही पुलिस वैन भी फंसी
तेज बारिश के कारण सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि कैदियों को लेकर जा रही राजस्थान पुलिस की गाड़ी भी पानी में बंद हो गई। इसके अलावा कई अन्य वाहन भी जगह-जगह पानी में फंस गए। दो घंटे की बारिश ने शहर की लचर जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी और आमजन की परेशानी बढ़ा दी।