फतेहपुर जिले में पारिवारिक कलह ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली। मामूली दिखने वाले दो लाख रुपये और संपत्ति के बंटवारे के झगड़े ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। कन्नौज में सिपाही के पद पर तैनात आदित्य सिंह पटेल ने रविवार देर रात ईंट से हमला कर 70 वर्षीय पिता रामकिशोर चंद्र पटेल की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई मां और बड़े भाई को भी उसने नहीं छोड़ा — दोनों घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी कुछ देर तक शव के पास बैठा रहा और फिर फरार हो गया।
ये है मामला
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव का है। मृतक रामकिशोर पूर्व प्रधान रह चुके थे। उनका बड़ा बेटा आनंद प्रकाश माता-पिता के साथ गांव में ही रहता है, जबकि छोटा बेटा आदित्य पुलिस विभाग में नौकरी करता है।
रविवार की रात आदित्य बाइक से घर पहुंचा और पैसे की मांग को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। पिता के इनकार करते ही उसने आपा खो दिया और गुस्से में आकर पहले मां को पकड़ा, फिर पिता को घसीटकर घर के बाहर ले गया।
आरोपी गिरफ्तार
गांव वालों के अनुसार, उसने ईंट उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर जब बड़ा भाई बचाने पहुंचा तो उस पर भी ईंट फेंक दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर सिपाही ने पिता की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।