संभल: कोतवाली में फांसी के फंदे से लटका मिला सिपाही का शव, शुरू हुई जांच

Share This

संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली में शुक्रवार की रात एक सिपाही ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि 23 वर्षीय आरक्षी लिपिक आशीष वर्मा कोतवाली में बने कमरे में रस्सी से लटका पाया गया।

हर पहलू पर होगी जांच

घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही की लाश बैरक के भीतर जमीन पर पड़ी थी और घुटने मुड़े हुए थे। कान में ईयरबड लगे हुए थे और पास ही उसका मोबाइल व चार्जर भी पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार, आशीष वर्दी में नहीं था और आत्महत्या के समय वह या तो किसी से बात कर रहा था या गाने सुन रहा था। कमरे की तलाशी में फोरेंसिक टीम को दो बैग भी मिले। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम को आशीष ने परिवार से आखिरी बार बातचीत की थी और बातचीत के दौरान वह खुशमिजाज नजर आया।

पांच बहनों में था एकलौता भाई

आशीष वर्मा पुलिस में तीसरी पीढ़ी से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता रघुवीर वर्मा कॉन्स्टेबल थे, जबकि उनके बाबा इतवारी लाल दरोगा थे। आशीष अपने परिवार में पांच बहनों का इकलौता भाई थे। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है ताकि आत्महत्या या हत्या की असल वजह का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *