मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जाबरा में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक सिपाही दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर गांव लाया। इस अनूठे नजारे को देखने के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा। दूल्हा-दुल्हन के आगमन से अधिक चर्चा का विषय हेलिकॉप्टर बन गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सिपाही ने हेलीकॉप्टर में बैठाई अपनी दुल्हन
गांव के निवासी गजेंद्र सिंह, जो यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके बेटे अरविंद कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। उनकी शादी आगरा के मधु नगर की अंतरा से हुई। परिवार की खास इच्छा थी कि नई दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से कराई जाए, जिसे पूरा करते हुए अरविंद अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर से जाबरा गांव लेकर आए।
हेलिकॉप्टर के आगमन को लेकर गांव के लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी। अरविंद के खेत में विशेष रूप से हेलीपैड तैयार किया गया, जहां हेलिकॉप्टर के उतरते ही भीड़ उमड़ पड़ी। लोग दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा उड़नखटोले को निहारने में मग्न दिखे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई हेलिकॉप्टर के साथ तस्वीरें लेने में जुटा रहा।
पुलिस बल रहा तैनात
गांव में जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा, ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई देने लगी। परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दूल्हा-दुल्हन का स्वागत किया और उनकी आरती उतारी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी और दमकल की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही।
ग्राम प्रधान पप्पू बोहरे ने बताया कि यह गांव के लिए ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि पहली बार किसी युवक ने अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से घर लाने का सपना साकार किया है। ग्रामीण इस पल को कैमरों में कैद करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए।