सावन माह में शिवभक्ति का रंग पूरे प्रदेश में छाया हुआ है, और कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि सेवा भाव से भी श्रद्धालुओं के दिल जीत रही है। इसी क्रम में संभल जनपद के चंदौसी क्षेत्र में एक प्रेरणादायक दृश्य सामने आया जब क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी ने अपनी ड्यूटी से परे जाकर मानवीयता का परिचय दिया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, चंदौसी क्षेत्र जो कांवड़ यात्रा चल रही है, उसमें सीओ अनुज चौधरी ने न सिर्फ शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा की, बल्कि खुद उनके पैर दबाकर थकान दूर करने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ियों को फल वितरित किए और उन्हें शिविर में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन भी किया।
सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि SP संभल के निर्देश पर एक विशेष शिविर स्थापित किया गया है जिसमें मेडिकल, विश्राम और फल-भोजन की सुविधाएं दी जा रही हैं। यह सेवा शिवरात्रि (23 जुलाई) तक लगातार जारी रहेगी।
CO अनुज चौधरी ने बताया कि शिवरात्रि के दिन भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी प्रमुख मंदिरों में CCTV कैमरे, अतिरिक्त पुलिस बल, और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है।
महिला अफसर भी कर रही हैं सेवा का कार्य
इसी तरह, मुजफ्फरनगर में सीओ ऋषिका सिंह ने ड्यूटी के दौरान महिला कांवड़ियों और उनके बच्चों के पैर दबाकर उनकी थकान दूर की। इस भावुक दृश्य ने सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू लिया।
