उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार यानी आज होली खेली जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में ही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन निकलने वाली पारंपरिक नरसिंह शोभा यात्रा का शुभारंभ किया और पुष्प व अबीर से जमकर होली खेली. घंटाघर चौराहे से निकलने वाली इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए. गोरखनाथ मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के समस्त सनातन धर्मों को मानने वाले इस त्योहार को उत्साह और उमग के साथ मना रहे हैं. यही वजह है कि हमारी हजारों साल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.
भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में
काले चश्मे और साफे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरवासियों के साथ होली खेलने पहुंचे. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर शहरवासी भी उत्साह से भर गए. गौरतलब है कि मथुरा और काशी की तरह ही गोरखपुर में होली का अलग ही नजारा देखने को मिलता है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल होते हैं. होली के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा निकाली जाने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में गोरक्ष पीठाधीश्वर शामिल होते रहे हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ने इसमें शिरकत की. पूजा और आरती के बाद शोभा यात्रा घंटाघर से निकली जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. गोरखपुर में होने वाली इस होली में काला और नीला रंग के साथ गुब्बारा प्रतिबंधित रहता है. मुख्यमंत्री के शिरकत करने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही.
#Gorakhpur
मुख्यमंत्री #YogiAdityanath संग साधु संतों ने कुछ इस तरह मनाई #Holi, खुद मुख्यमंत्री ने भी साधु संतों के साथ जमीन पर बैठ लिया #होली का आनंद।@myogioffice @myogiadityanath @GorakhnathMndr https://t.co/ThQKadQJEZ pic.twitter.com/dkpEDZGUkX— PoliceMediaNews (@policemedianews) March 26, 2024
अपनी पहली होली मना रहे
सीएम योगी ने रंगोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘यह होली विशेष है, यह होली दिव्य है, यह होली भव्य है. प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत विश्व भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं. आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं.’