सावन की कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क और गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ और मुजफ्फरनगर में हवाई निरीक्षण और कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के बाद बेहद कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ कर दिया कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को चिह्नित कर उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
सीएम ने जारी किए निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस पवित्र यात्रा की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए कि यात्रा पूरी होने के बाद भी हर उपद्रवी को ट्रैक किया जाए और उस पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने जनता से भी अपील की कि अगर किसी को उपद्रवियों की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा, “हर शिवभक्त, हर कांवड़ संघ का यह कर्तव्य है कि यात्रा में खलल डालने वालों को बेनकाब करें।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह सक्रिय है और पुलिस टीमें हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और उपद्रवियों के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही भी तय है।
लोगों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने पहले हेलीकॉप्टर से हरिद्वार-दिल्ली मार्ग का निरीक्षण किया और फिर मेरठ के मोदीपुरम और मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि शासन और प्रशासन की प्राथमिकता कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धापूर्वक संपन्न कराना है।