मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि गुरुवार को लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अंतर्गत चयनित 39 उपजिलाधिकारियों (एसडीएम), 41 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति वितरित किया। चयनित अभ्यर्थियों को ये नियुक्ति पत्र सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर वितरित किए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश भी मौजूद रहे।
यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर कहा कि पहले यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी। 2017 के बाद लोगों की सोच बदली। आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं। आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है। पिछले सात सालों में बदलाव दिख रहा है। ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है।
कोई सिफारिश नहीं, न कहीं कोई हस्तक्षेप!
जिन लोगों ने परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास किया, वे लोग उसका खामियाजा भुगत भी रहे हैं… pic.twitter.com/96II2DYwAV
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 14, 2024