मुख्यमंत्री YOGI ADITYANATH ने 39 SDM, 41 DSP और 16 कोषाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा

Share This

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि गुरुवार को लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अंतर्गत चयनित 39 उपजिलाधिकारियों (एसडीएम), 41 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) और 16 कोषाधिकारियों व लेखाधिकारियों को नियुक्ति वितरित किया। चयनित अभ्यर्थियों को ये नियुक्ति पत्र सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर वितरित किए। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश भी मौजूद रहे।

 

Image

यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर कहा कि पहले यूपी के बारे में लोगों की सोच अलग थी। 2017 के बाद लोगों की सोच बदली। आज यूपी के लोग पहचान के मोहताज नहीं। आज यूपी में निर्णय लेने वाली सरकार है। पिछले सात सालों में बदलाव दिख रहा है। ईमानदारी का परिणाम देखने को मिल रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *