कानपुर के पुलिस आयुक्त और 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अखिल कुमार को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने का निर्देश दिया है, ताकि वह केंद्र में अपनी नई तैनाती संभाल सकें।
पत्र में लिखा ये
अखिल कुमार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD/CEO) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति (deputation) के आधार पर हुई है और उन्हें भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के वेतनमान पर तैनात किया जाएगा।

गृह मंत्रालय के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है। इसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें तुरंत कार्यमुक्त कर दिया जाए, ताकि वह नई भूमिका में योगदान शुरू कर सकें।
कानपुर में संभाल रहे जिम्मेदारी
अखिल कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभाल रहे हैं। उनके कार्यकाल में पुलिसिंग को लेकर कई सकारात्मक पहलें हुईं और शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के प्रयासों की चर्चा रही।
अब उनकी नई तैनाती डिजिटल इंडिया मिशन जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीक और प्रशासनिक अनुभव के साथ अखिल कुमार इस परियोजना को नई दिशा देने में सक्षम होंगे।