मथुरा में खाकी शर्मसार: यूपी पुलिस के सिपाही पर पत्नी से दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का केस

Share This

 

मथुरा में महिला सुरक्षा को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही पर अपनी ही पत्नी के साथ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद नौहझील थाना पुलिस ने आरोपी सिपाही समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये था मामला 

नौहझील क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के अनुसार उसकी शादी नवंबर 2024 में गोवर्धन क्षेत्र के एक गांव के युवक से हुई थी। आरोपी युवक वर्तमान में लखनऊ में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के पहले ही दिन से पति का व्यवहार क्रूर और अपमानजनक रहा। सुहागरात के दिन ही पति ने कह दिया कि उसने यह विवाह केवल पैसों के लिए किया है और वह पहले से किसी अन्य महिला के साथ संबंध में है।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने पुलिस की वर्दी का डर दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। अगस्त 2025 से ससुराल पक्ष ने उस पर पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर उसे एक कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा रखने का भी आरोप है।

मामले में पीड़िता ने अपने ननदोई पर भी यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही पति समेत पांच नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी ने दी जानकारी 

एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर महिला सुरक्षा और खाकी की जवाबदेही पर बड़े सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *