अपनी ही सरकार में गाजियाबाद CP से बेहद नाराज BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा “अधिकारियों ने चौपट कर दिया यूपी का राम राज्य”

Share This

 

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार अपनी सरकार के अधिकारियों पर फायर हो रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरी सुरक्षा में लगातार ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अच्छे से काम करें इसलिए हमारी पार्टी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। मेरे और अजीतपाल त्यागी के गनर हटा दिए गए। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर के खिलाफ मंगलवार को चौथा पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है 90 के दशक में कश्मीर में जो हालात थे, वैसे हालात अब गाजियाबाद में बन गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव गृह को भेजे पत्र में विधायक ने बताया कि गाजियाबाद में कानून व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में पहुंच गई है। भाजपा के प्रदेश मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति बसंत त्यागी भी सुरक्षित नहीं हैं।

 

Image

तीन महीने में ही राम राज्य को चौपट कर दिया

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मुझे पाकिस्तान से धमकी मिली हुई है। संसद से हमलावर लोनी क्षेत्र से पकड़े गए हैं। मुझे गनर मिलना कोई भी विषय नहीं है। विषय केवल मेरे अपमान का है। पुलिस कमिश्नर ने अनुशासनहीनता की और लगातार बयान दे रहे हैं। गाजियाबाद में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। आचार संहिता में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम बिना किसी की इजाजत के हुए, जबकि हमें 10 आदमी की भी इजाजत लेनी पड़ती है। पूरे प्रदेश में एक केंद्रीय मंत्री भूमिका निभा रहे थे। इसकी पार्टी को जांच करनी चाहिए। पुलिस ने अपराधियों को गनर दे दिए हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिकारियों ने तीन महीने में ही राम राज्य को चौपट कर दिया। लगातार नशा, डकैती और अपहरण बढ़ता ही जा रहा है। जिन लोगों ने मर्डर किए हैं उनको सुरक्षा दे दी गई है। पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2 सुरक्षा कर्मी उनके घर तैनात रहते हैं, लेकिन मेरे घर पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है। पुलिस वाले आते हैं और अपनी फोटो खींचकर चले जाते है।

 

Image

 

चुनाव हराने के लिए काम कर रहे

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि पुलिस कमिश्नर पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। इनको समाजवादी पार्टी से अगला चुनाव लड़ना है। यही सब ये अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। मैनें पूरी लिस्ट शासन को सौंप दी है और ये अधिकारी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराने के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी रिजर्वेशन के पक्ष में हमेशा से ही रही है। लेकिन यह नैरेटिव बनाय गया कि बीजेपी दलितों का आरक्षण समाप्त कर देगी। उन्होंने कहा कि हमने पूरी बात प्रमुख सचिव के सामने रखी है। वहीं गाजियाबाद की पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा था कि लोनी विधायक को दो सुरक्षा कर्मी पहले की तरह ही दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *