बरेली: ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज, SSP ने दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Share This

 

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस के लिए बीते कुछ दिन भारी पड़ गए। ड्यूटी के प्रति लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों से तर्क-वितर्क और शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचने जैसी गंभीर अनुशासनहीनता के मामलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।

ये मामले आए सामने

सूत्रों के अनुसार, थाने में तैनात उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार जनसुनवाई से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण में लगातार टालमटोल कर रहे थे। जब भी किसी अधिकारी ने उनसे स्पष्ट निर्देश दिए, तो वे उन पर अमल करने की बजाय बहस और कुतर्क में उलझ जाते थे।

पांच जुलाई को मीरापुर गांव में ताजिया के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर सतेंद्र और कांस्टेबल मोहित कुमार की तैनाती की गई थी। जब अफसर मौके पर पहुंचे तो सतेंद्र वहां से नदारद मिले और मोहित नशे में धुत पाया गया। जब सतेंद्र को कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया। मोहित का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।

इस मामले में भी हुई कार्रवाई

इसी तरह, एक अन्य कांस्टेबल अमित कुमार को 29 जून को राज्यपाल की वीवीआईपी ड्यूटी पर रामपुर भेजा गया था, लेकिन चेकिंग में वह भी मौके से नदारद मिला और बाद में नशे की हालत में पाया गया।

तीनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों कर्मियों को निलंबित करते हुए स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *